दिल्ली में इमारत ढही, 2 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में एक आवासीय इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उन्हें सोमवार रात करीब 10.30 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियां सीलमपुर इलाके में भेजी गईं।


अधिकारी ने आगे कहा, “हमें कुछ लोगों के फंसे होने का डर है।”

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दिल्ली पुलिस की टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बचाव अभियान शुरू किया।

पांच लोगों को मलबे से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। दो ने दम तोड़ दिया।


पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल ठाकुर ने कहा कि सीलमपुर में के-ब्लॉक में रहने वाले 21 वर्षीय मौनी, 65 वर्षीय मोहम्मद यासीन को मृत घोषित कर दिया गया।

दो घायल, जो अभी भी गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी पहचान 33 वर्षीय अरमान और 33 वर्षीय साहजान बेगम के रूप में हुई है।

ठाकुर ने कहा, “पांचवें व्यक्ति समशुद्दीन को प्राथमिक उपचार के बाद जेपीसी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हमने कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।”

इमारत के ढहने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)