दिल्ली: कैंसर इंस्टीट्यूट के दो नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  
Covid-19 outbreak in the country 45 thousand cases reported in a day

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के नर्सिंग स्टाफ के दो और सदस्यों का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। रविवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इस संस्थान में पिछले हफ्ते तीन नर्सिंग स्टाफ और एक डॉक्टर का परीक्षण पॉजिटिव आया था, जिसके बाद अस्पताल को कीटाणुशोधन के लिए सील कर दिया गया था।

डॉक्टर में ये संक्रमण उसके रिश्तेदारों से हुआ था। डॉक्टर के संपर्क में आने के बाद नर्सों का परीक्षण किया गया था।


पिछले कुछ दिनों में न केवल कैंसर संस्थान, बल्कि एम्स, सफदरजंग और मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों का भी कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है।


दिल्ली के कैंसर अस्पताल की डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर भी हो चुके हैं संक्रमित


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)