दिल्ली में कोरोना के 6,725 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 6,725 नए मामले पाए गए हैं, जोकि किसी एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। दिल्ली में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,03,096 हो गई है।

इससे पहले 30 अक्टूबर को 5,891 नए मामले दर्ज किए गए थे।


दिल्ली सरकार के जारी किए गए एक आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में 48 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,652 हो गई है। यहां अब तक 3,60,069 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 36,375 है।

–आईएएनएस

एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)