दिल्ली में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 5,673 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के दैनिक तौर पर आने वाले मामलों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई। नए मरीजों की संख्या 5,673 होकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या पहली बार पांच हजार के आंकड़े को पार कर गई है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 5673 को पार गई।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3.7 लाख से अधिक हो गई है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 6396 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रही है और यहां पिछले छह दिनों से प्रतिदिन 4,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।


त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ बढ़ते कोरोना मामलों ने चिंता बढ़ा दी है, खासकर तब, जब राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है।

मंगलवार को दिल्ली में 4,853 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और उस समय 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 44 लोगों ने जान गंवाई थी।

चिकित्सा विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 वायरस तापमान के गिरने के साथ और भी अधिक शक्तिशाली और घातक हो सकता है।

कोविड मामलों में वृद्धि को राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते प्रदूषण से भी जोड़ा गया है।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)