दिल्ली में मंगलवार दोपहर बाद एक्यूआई हुआ खतरनाक (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शहर में धुंध का आवरण मोटा होने के साथ खतरनाक हो गया और एक्यूआई सूचकांक मंगलवार शाम को तेजी से बढ़ गया।

 अमेरिकी दूतावास के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम प्रदूषक पीएम 2.5 के लिए एक्यूआई गणना 350 है। एक्यूआई का 300 से ऊपर होना स्वास्थ्य पर होने वाले खतरे की आपात स्थिति होती है। इससे पूरी जनसंख्या पर गंभीर स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव पड़ने की आशंका होती है।


अमेरिकी दूतावास के आंकड़े के अनुसार, एक्यूआई सुबह में मंद रहा, यह अपराह्न् करीब एक बजे बदतर स्थिति में पहुंचा और शाम चार बजे 355 के आंकड़े पर पहुंचा।

दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पटाखों के फटने के कारण प्रदूषण उच्चस्तर पर पहुंच गया।

सफर इंडिया के अनुमान के अनुसार, दिल्ली के समग्र वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, 24 घंटे के लेड प्रदूषक (पीएम 2.5) का औसत मान मंगलवार सुबह 250 से नीचे हो गया है, जो बहुत खराब कहा गया था।


सफर के अनुमान में संकेत है कि मौजूदा साल (2019) में दिवाली की अवधि के दौरान समग्र प्रदूषण का स्तर बीते तीन सालों की तुलना में बेहतर पाया गया। सीमावर्ती हवाओं की रफ्तार ने सोमवार रात के अतिरिक्त भार को बाहर निकालने में मदद की।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)