दिल्ली में प्रदूषण से विजिबिलिटी कम, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिहार में दिख रही जीत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भले ही प्रदूषण से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। वहीं दिल्ली में प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी भी कम है। लेकिन बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है और कांग्रेस कार्यकतार्ओं को बिहार में महागठबंधन की जीत यहीं से नजर आ रही है। शुरूआती रुझानों में महागठबंधन भाजपा से आगे चल रहा है।

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में फिलहाल इक्का दुक्का कांग्रेस कार्यकर्ता ही नजर आ रहें है। लेकिन उनके मुताबिक, शुरूआती रुझानों को देखते हुए ये जनता की जीत है। उनका कहना है कि इस बार कांग्रेस बिहार में 35 से 40 सीटें जीतेगी।


दरअसल बिहार में इस बार तीन चरणों में मतदान कराए गए। पहले चरण में 28 अक्तूबर को 71 सीटों के लिए मतदान हुआ, दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान हुआ।

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर 122 है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

— आईएएनएस


एमएसके-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)