दिल्ली में सोमवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश की राजधानी में सोमवार को सुबह छह बजे से अगले 24 घंटे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने बंद का आह्वान किया है।

 एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार से पेट्रोल और डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) कम करने की मांग की है। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार और कई राज्यों की सरकारों ने तेल के दाम में कटौती की है, लेकिन दिल्ली सरकार ने तेल पर वैट में कटौती करने से मना कर दिया है जिससे देश की राजधानी में तेल महंगा हो गया है।


एसोसिएशन ने कहा कि दिल्ली में तेल महंगा होने से वाहन चालक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा में तेल लेने लगे हैं क्योंकि इन राज्यों ने भी तेल के दाम में कटौती की है। लिहाजा, उन्हें 20 से 30 फीसदी का नुकसान पहुंचा है।

केंद्र सरकार ने इसी महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जिसके बाद कई राज्यों ने भी तेल पर वैट में कटौती की।

डीपीडीए ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप जो सीएनजी पंप से भी जुड़े हुए हैं, 22 अक्टूबर को सुबह छह बजे से अगले दिन 23 अक्टूबर को सुबह पांच बजे तक बंद रहेंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)