दिल्ली में स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्घाटन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| सांसद मीनाक्षी लेखी और दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को यहां चार दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्घाटन किया। स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन जीने और व्यायाम को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर लेखी ने कहा, “सामाजिकता विभिन्न तरीकों से आती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हम आशा करते हैं कि सामाजिकता खेल से भी होती है। हमारा उद्देश्य एक फिट और स्वस्थ भारत का है और इस बात का ध्यान रखते हुए हमने 10 खेलों का आयोजन किया है।”


कार्यक्रम में लेखी और बैजल के अलावा ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकाम, लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री, आईएएस व भारतीय खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया तथा आईएएस व चेयरमैन डीडीए तरुण कपूर भी मौजूद थे।

स्पोर्ट्स कार्निवाल का पुरस्कार वितरण समारोह 24 नवंबर को होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)