दिल्ली मेट्रो : धीमी हुई ब्लू लाइन ट्रेन की रफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को राजीव चौक और राजेंद्र प्लेस स्टेशन के पास ट्रेन के धीमी रफ्तार के कारण सोमवार को समस्या का सामना करना पड़ा। ट्रेन की रफ्तार में सुबह के दौरान व्यस्ततम समय से ही कमी देखी जा रही थी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सुबह 8.50 बजे ट्वीट के माध्यम से बताया कि राजीव चौक से राजेंद्र प्लेस स्टेशन पर ट्रेन धीमी गति से चल रही है, जबकि बाकी मार्गो पर ट्रेन की रफ्तार सही है।


समस्या का समाधान दोपहर 2 बजे तक नहीं हो सका, जिसके बाद डीएमआरसी ने फिर यात्रियों को इसके बारे में सूचना दी।

उन्होंने बताया, “सुधार कार्य प्रगति पर होने के कारण करोलबाग से राजेंद्र प्लेस तक ट्रेन की गति धीमी रहेगी, इसमें और कुछ घंटे लग सकते हैं। इस असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)