दिल्ली मेट्रो फेज-4 विस्तार के दौरान काटे जाएंगे 11 हजार पेड़, उनकी जगह लगाए जाएंगे नए पेड़

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अपने चौथे चरण के विस्तार के दौरान नए पेड़ लगाने के लिए तैयार है। चरण 4 के विस्तार के लिए लगभग 11,000 पेड़ों को काट दिया जाएगा, एक आरटीआई जवाब से यह जानकारी मिली।

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने आईएएनएस से कहा, दिल्ली मेट्रो 1 पेड़ के बदले 10 पेड़ लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका मतलब है कि अगर 11,000 पेड़ों को काट दिया जाए, तो 1 लाख 10 हजार पेड़ लगाए जाएंगे।


दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत जनकपुरी वेस्ट को आरके आश्रम कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा, जिसकी लंबाई 28.9 किलोमीटर है। इसके अलावा 12.5 किलोमीटर के मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर और 20 किलोमीटर के तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

फेज-4 की कुल लंबाई 65 किलोमीटर होगी, जिसमें से 27 किलोमीटर भूमिगत होगा। फेज-4 का पूरा काम 2025 तक पूरा हो जाएगा।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)