दिल्ली मेट्रो के सामने कूद कर व्यक्ति ने आत्महत्या की (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने मेट्रो रेल के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के कारण शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही। दिल्ली मेट्रो के डीसीपी हरेंद्र सिंह के अनुसार, उन्हें घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दिन में 11.55 बजे फोन पर मिली।

सिंह ने कहा, “मृतक का नाम नितिन चंडोक है। वह साकेत के सी ब्लॉक का निवासी है। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था और आत्महत्या के पीछे के कारणों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।”


दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) ने पहले ही बताया था कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के पटरी पर आ जाने के कारण इस लाइन के एक हिस्से में सेवा थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई।

डीएमआरसी ने सुबह 11.23 बजे एक ट्वीट में कहा, “घिटोरनी में एक यात्री के ट्रैक पर आ जाने के कारण सुल्तानपुर और हुडा सिटी सेंटर के बीच सेवाओं में देरी हो रही है। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है।”

हालांकि इसके बाद दिन में उन्होंने 11.41 बजे एक अन्य ट्वीट में बताया कि जिस भाग में सेवा प्रभावित थी, वहां सेवा पुन: सुचारु हो गई है।


सिंह ने यह भी बताया कि दिन में 11.20 बजे उन्हें एक और फोन आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि 55 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति किशन लाल दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के झिलमिल मेट्रो स्टेशन पर कूद पड़ा।

सिंह ने कहा, “नंद नगरी निवासी किशन लाल ने झिलमिल मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगा दी, लेकिन वक्त रहते ट्रेन के रुक जाने से उसकी जान बच गई। बीते छह साल से वह गले के कैंसर से जूझ रहा है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)