दिल्ली मेट्रो कर्मियों के लिए प्रेरक कार्यक्रम आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों और उसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे सुरक्षा अधिकारियों को संवेदनशील और प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को मेट्रो भवन में विख्यात राजनयिक डॉ. दीपक वोहरा के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। दिल्ली मेट्रो पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के सुरक्षा विंग और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की मदद से इसका आयोजन किया। विशेष पुलिस कमिश्नर (परिवहन) संजय शाह ने इस दौरान कहा, “दिल्ली मेट्रो में हर दिन औसतन 30 लाख लोग यात्रा करते हैं। यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ परिवहन संसाधनों में से एक है और दिल्ली मेट्रो के विभिन्न घटकों- दिल्ली पुलिस, डीएमआरसी और सीआईएसएफ के कारण ही यह संभव हो सका है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेट्रो की यात्रा सभी यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, अच्छी और सुखद अनुभव दे, इसके लिए जरूरी है कि नए साल की शुरुआत में जमीन पर काम करने वाले लोगों को इस बात के लिए और संवेदनशील बनाया जाए।”


राजनयिक डॉक्टर दीपक वोहरा ने भारतीयों के बेहतर भविष्य को लेकर विस्तार से बात की और बताया कि कैसे इसमें सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। संवाद सत्र में दिल्ली मेट्रो पुलिस, डीएमआरसी की सुरक्षा विंग और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने भाग लिया।

डीसीपी (मेट्रो) विक्रम पोरवाल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो की सेवाओं को सर्वश्रेष्ठ बनाए रखने के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी एजेंसियों का सकारात्मक काम 2020 में भी इसी तरह जारी रहे।

सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से बातचीत की। डीएमआरसी के मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुकुंद उपाध्याय ने भी प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)