दिल्ली मेट्रो ने जारी किया रेड अलर्ट, सीआईएसएफ ने सामान्य कार्रवाई बताया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को अपने पूरे नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी किया है और यात्रियों से सुरक्षा जांच में सहयोग करने को कहा है, जिसमें सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, “सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार, डीएमआरसी के पूरे नेटवर्क पर रेड अलर्ट लागू किया गया है, कृपया सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय की अनुमति दें।”

दिल्ली मेट्रो के इलाकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हालांकि, दावा किया है कि यह अलर्ट एक रूटीन कदम है और हर साल स्वंतत्रता दिवस से पहले जारी किया जाता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)