दिल्ली : मंगोलपुरी में डीटीसी बस ने 8 वाहनों को टक्कर मारी, 8 लोग घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर को मंगोलपुरी इलाके में एक डीटीसी बस ने आठ वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

कंझावला एस ब्लॉक से आने वाली बस बुधवार को दोपहर लगभग 1 बजे वाई ब्लॉक टी-पॉइंट पर आठ वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें दो स्कूटर, एक मोटरसाइकिल, एक ई-रिक्शा, दो ऑटो और दो कारें शामिल हैं।


घायलों में से पांच को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य दो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है।

बस चालक अमरजीत सिंह (36) निवासी ग्राम लाडपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह डीटीसी का एक संविदा कर्मचारी था।

डीसीपी आउटर डॉ. ए. कोआन ने कहा, सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और पीएस मंगोलपुरी में इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


दिल्ली में 15 दिसंबर तक डीटीसी बसों के खिलाफ 326 मामले और क्लस्टर बसों के खिलाफ 958 मामले दर्ज हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)