दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल स्काइप के जरिये आईआईटी पुनर्मिलन में हुए शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने के कारण काफी व्यस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ता के बावजूद रविवार सुबह स्काइप के जरिये आईआईटी के अपने दोस्तों और साथियों के साथ बात की और पुनर्मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। अति व्यस्तता के कारण आईआईटी- खड़गपुर के कॉलेज रियूनियन में वह व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सके थे।

आप के एक सदस्य ने कहा, “मुख्यमंत्री केजरीवाल चुनाव संबंधी व्यस्तता के चलते हैदराबाद में होने वाले आईआईटी- खड़गपुर के पुनर्मिलन कार्यक्रम में नहीं जा सके थे, लेकिन स्काइप के माध्यम से आज सुबह (रविवार को) वे उनसे जुड़े। आपके पास दिल्ली का सबसे कूल मुख्यमंत्री है।”


केजरीवाल आईआईटी-खड़गपुर के वर्ष 1985 बैच के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने वर्ष 1989 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।

उन्होंने वर्ष 2013 में अपना पहला चुनाव दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री रहीं दिग्गज नेता शीला दीक्षित के खिलाफ जीता था। केजरीवाल ने उन्हें 22 हजार मतों केअंतर से हराया था।

पार्टी के एक मुख्य सदस्य ने आईएएएनएस से कहा कि आप विधानसभा चुनाव में कम से कम 68 सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है।


दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)