Coronavirus in Delhi: रोहिणी जेल में 15 कैदियों सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus: खुद को Covid-19 पॉजिटिव मानकर युवक ने की खुदकुशी, रिपोर्ट निकली निगेटिव

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित रोहिणी जेल में प्रशासन ने 24 संदिग्ध कोरोना संक्रमितों का टेस्ट कराया था। इनमें से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव की मिली है। इनमें 15 कैदी और एक जेल कर्मी शामिल है।

शनिवार को यह जानकारी दिल्ली राज्य जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने दी। जानकारी के मुताबिक, यहां सन 2014 से विचाराधीन कैदी के रुप में बंद एक शख्स की डॉक्टरों ने जांच की थी। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की आई। इसके बाद इस कैदी की चेन तलाशी गयी।


इस कोरोना पॉजिटिव कैदी की चेन में 22 कैदी और कुछ जेलकर्मी पाये गये। लिहाजा मय कैदी और स्टाफ 24 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि, 16 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।

इन 16 में 15 कैदी और एक हेड जेल वार्डन कोरोना पॉजिटिव निकला। लिहाजा इन सभी को होम कोरोंटाइन कर दिया गया। साथ ही इनकी चेन को भी होम क्वारंटाइन कर दिया है। एहतियातन होम क्वारंटाइन का कदम इसलिए उठाया गया, ताकि कोई और कोरोना संक्रमित न हो जाये।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)