दिल्ली : रोहिणी जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। दिल्ली की जेलों में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। कमोबेश यही आलम दिल्ली पुलिस का है। यहां भी एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट्स निकल कर सामने आ रही है। अब रोहिणी की जेल में एक सहायक जेल अधीक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी है। इससे पहले एक हेड वार्डन सहित 16 लोग रोहिणी जिला जेल में कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं।

सहायक जेल अधीक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि एक जेल अधिकारी ने की है। फिलहाल कोरोना संक्रमित सहायक जेल अधीक्षक को अस्पताल में दाखिल किया गया है। पीड़ित सहायक जेल अधीक्षक तिहाड़ जेल परिसर में मौजूद स्टाफ क्वार्टर में ही रहते हैं।


पीड़ित जेल अफसर के परिजनों को भी एहतियातन होम कोरोंटाइन करा दिया गया है. कोरोना संक्रमित पाये गये सहायक जेल अधीक्षक उच्च मधुमेह और गले में सूजन की शिकायत से पहले से ही परेशान थे.

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)