दिल्ली : सीबीआई ने रिश्वतखोरी में खाद्य व आपूर्ति आयुक्त को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक आयुक्त और एक संविदा कर्मचारी को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

एजेंसी ने गुरुवार को आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली और उन्हें 20 नवंबर को संबंधित अदालत के समक्ष पेश किया।


शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

यह आरोप लगाया गया कि लोक सेवक ने रुपये की राशि की मांग की। शिकायतकर्ता की उचित मूल्य की दुकान के रद्द लाइसेंस को बहाल करने के लिए 1.5 लाख रुपये मांगे।

–आईएएनएस


एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)