दिल्ली : CAA विरोधी प्रदर्शनकारी देर रात जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए जमा

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली : CAA विरोधी प्रदर्शनकारी देर रात जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए जमा

नई दिल्ली | नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) विरोधी प्रदर्शनकारी शनिवार देर रात बड़ी संख्या में दिल्ली के उत्तर पूर्व में स्थित जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठे हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ने वाले मार्ग संख्या 66 को अवरुद्ध कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए थे और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।

प्रदर्शनकारियों ने हालांकि दावा किया कि मौके पर एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह नए नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने के लिए है।


एक प्रदर्शनकारी शादाब ने कहा, “यह प्रदर्शन सीएए, एनआरसी के खिलाफ और दलितों को आरक्षण की मांग के लिए है। आंदोलन की अगुआई महिलाएं कर रही हैं और पुरुष सिर्फ उनका सहयोग कर रहे हैं।”

प्रदर्शनकारी ने कहा, “विरोध प्रदर्शन के तहत हमने सड़क अवरुद्ध कर दी है और केंद्र जबतक यह कठोर कानून वापस नहीं ले लेता तबतक हम यहां से नहीं जाएंगे।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)