दिल्ली : सिपाही के करीब थूक कर भागने वाले के खिलाफ केस दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के दौरान जांच पड़ताल कर रहे सिपाही के पास थूकना भी एक शख्स को बहुत मंहगा पड़ा है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला उत्तरी दिल्ली के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र का है।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना 12 अप्रैल को शाम के वक्त ही है। घटनाक्रम के मुताबिक, एक एएसआई और दो तीन सिपाही लॉकडाउन के दौरान लाहौरी गेट थाना क्षेत्र मे बैरीयर ड्यूटी पर थे। उसी वक्त बैरीकेट पर एक युवक संदिग्ध हालात में वहां पहुंचा।


पुलिसकर्मियों ने युवक से लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने का कारण पूछना चाहा। युवक कारण बताने के बजाये एक सिपाही से कुछ ही दूरी पर थूक कर भाग गया। पुलिस वालों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की मगर वह गलियों में जाकर गायब हो गया।

इस सिलसिले में पुलिस ने थाना लाहौरी गेट में महामारी अधिनियम और संक्रमण फैलाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)