दिल्ली : सिसोदिया ने भाजपा नेताओं पर किया मानहानि का मुकदमा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी सहित अन्य भाजपा नेताओं पर मानहानि का मुकदमा किया।

 उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में झूठे और अपमानजनक बयान दिए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत याचिका दायर की है। उनकी ओर से अधिवक्ता बी.एस. जून और मोहम्मद इरशाद ने अवर मुख्य महानगर दंडाधिकारी समीर विशाल की अदालत में याचिका दायर की।


अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली और सुनवाई की तारीख 22 जुलाई मुकर्रर कर दी।

मनोज तिवारी के अलावा भाजपा के लोकसभा सदस्य हंसराज हंस व प्रवेश वर्मा, दिल्ली के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा, विजेंद्र गुप्ता और भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है।

सिसोदिया ने इन भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है।


भाजपा नेताओं ने मनीष सिसोदिया पर सरकारी स्कूलों के क्लासरूमों के निर्माण में 2000 करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगाया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)