दिल्ली सरकार अग्निकांड पीड़ितों के शव घर भेजेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली सरकार ने रविवार के अग्निकांड पीड़ितों के शवों को उनके मूल निवास पर भेजने के लिए इंतजाम किया है। दिल्ली के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद छह शवों को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद भेजा गया है।

हुसैन ने कहा, “21 शवों को विमान के जरिए पटना भेजा जाएगा।”


इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार शवों को उनके मूल स्थानों पर भेजने का पूरा प्रयास कर रही है।

अनाज मंडी इलाके में रविवार को अल सुबह एक बैग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हैं। इस हादसे के दौरान सभी मृतक फैक्ट्री में सो रहे थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)