दिल्ली सरकार की मुफ्त बस यात्रा योजना से महिलाओं में खुशी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| भाईदूज पर्व के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में सवार हुईं महिलाओं के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली।

 दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार से ही डीटीसी बसों में महिलाओं की यात्रा मुफ्त कर दी गई है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर स्कीम बसों में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है।


संगम विहार स्थित अपने घर से रोजाना 15 किमी से अधिक सफर तय करने वाली राधा ने कहा, “आज सुबह मुझे बताया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं की यात्रा मुफ्त कर दी गई है और अब मुझे बस की टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी, यह सुनना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था।”

दक्षिणी दिल्ली में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली राधा ने आईएएनएस को बताया, “यह मेरे लिए एक बड़ी बचत है। मैं बस यात्रा पर प्रतिदिन 50 रुपये खर्च कर रही थी और इस राशि की बचत से मुझे बहुत फायदा होगा।”

सुबह बस में सवार होने पर राधा को बस कंडक्टर ने एक गुलाबी रंग का पेपर टोकन जारी किया और बताया कि उसे कोई पैसा नहीं देना है।


आप सरकार ने अब तक 1.5 करोड़ गुलाबी पास छपवाए हैं, जिनमें महिला सशक्तिकरण पर एक संदेश छपा है।

तुगलकाबाद से दक्षिणी दिल्ली तक प्रतिदिन बस यात्रा करने वाली नेहा एक युवा रसोइया हैं। महिलाओं व लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा उनके लिए भी एक बड़ा वरदान साबित हुई है।

नेहा ने आईएएनएस को बताया, “मैं मुफ्त बस यात्रा से काफी पैसा बचा पाऊंगी।”

करोल बाग से ग्रीन पार्क की रोजाना यात्रा करने वाली एक अन्य महिला लता ने कहा कि वह इस फैसले से खुश हैं और साथ ही चाहती हैं कि डीटीसी के बेड़े में और अधिक बसें शामिल हों। बसों की कमी के कारण कई बार उन्हें मेट्रो लेनी पड़ती है, जो अधिक महंगी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सार्वजनिक बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी योजना वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए भी बढ़ाई जा सकती है।

महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी आप सरकार के उन वादों में से एक है, जोकि पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया था।

योजना के अनुसार, कंडक्टर मुफ्त यात्रा के लिए महिला यात्रियों को 10 रुपये के अंकित मूल्य के साथ गुलाबी टिकट वितरित करेंगे। जारी किए गए टिकटों के आधार पर सरकार ट्रांसपोर्टरों को पैसा लौटाएगी।

फिलहाल डीटीसी के बेड़े में 3,700 जबकि दिल्ली एकीकृत मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) क्लस्टर योजना की कुल 1,800 बसें हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार डीटीसी और क्लस्टर बसों में 30 फीसदी महिला यात्री सफर करती हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर भाईदूज पर महिलाओं के सुरक्षित व समृद्ध भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)