दिल्ली सरकार ने 23.90 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बिक्री शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 23.90 रुपये प्रति कि. ग्रा. की दर से प्याज बेचने के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि शनिवार से शहर में मोबाइल वैन व राशन की दुकानों के जरिए प्याज की बिक्री 23.90 रुपये प्रति कि. ग्रा. की दर से की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें 60 से 80 रुपये प्रति कि. ग्रा. हैं।


उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार 70 मोबाइल वैन और राशन की 400 दुकानों के माध्यम से सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 23.90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज उपलब्ध कराएगी।”

एक व्यक्ति पांच किलो तक प्याज खरीद सकता है।

उन्होंने कहा कि यह दर अगले पांच दिनों के लिए है। केजरीवाल ने कहा कि जमाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 लाख किलो प्याज की व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम पहले पांच दिनों में बिक्री और खपत के आधार पर आगे की मांग के बारे में फैसला करेंगे। हम इस फैसले को प्याज की कीमतें स्थिर होने तक जारी रखेंगे।”

उन्होंने कहा, “प्याज की बिक्री निर्धारित स्थानों पर सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच होगी। इन जगहों से खरीदारी करने के लिए किसी पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि लोग ईमानदार रहेंगे और केवल घरेलू उपयोग के लिए ही प्याज खरीदेंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)