दिल्ली तय करेगी क्या मैं आतंकवादी हूं या बेटा : केजरीवाल (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने खिलाफ ‘आतंकवादी’ की टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के लोग तय करेंगे कि क्या वह उनके ‘बेटे’ हैं या आतंकवादी।

केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने आप के बेटे के तौर पर पांच सालों तक काम किया है। मैं यह निर्णय आप पर छोड़ता हूं कि क्या मैं बेटा हूं या आतंकवादी।”


केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं।

केजरीवाल ने भाजपा के प्रवेश वर्मा द्वारा उनको ‘आतंकवादी’ बुलाए जाने के एक दिन बाद भावनात्मक बयान दिया।

उन्होंने कहा, “बीते पांच सालों में इन लोगों ने सिर्फ मुझे परेशान किया है। मेरे आवास व मेरे कार्यालय पर छापे मारे गए। मेरे खिलाफ कई आरोप व मामले दर्ज किए गए। जब बीते रोज मैं अपने घर लौटा तो मेरे माता-पिता मेरा इंतजार कर रहे थे। वे इन बयानों से बहुत आहत थे। इन पर उनका कहना था कि हमारा बेटा देशभक्त है, आतंकवादी नहीं।”


मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के हर परिवार का बेटा बनने और परिवार की जिम्मेदारी लेने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के गठन के बाद से पिछले पांच वर्षो में मैंने अच्छी शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करते हुए हर बच्चे को अपना माना है। क्या यह मुझे आतंकवादी बनाता है? मैंने दिल्ली के हर घर के लोगों को बेहतर इलाज और दवाओं की व्यवस्था की है। क्या यह मुझे आतंकवादी बनाता है?”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)