दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को, मतगणना 11 फरवरी को (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान आठ फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी। इसके साथ ही दिल्ली में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। इसके पहले 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। भाजपा ने तीन सीटें जीती थीं और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी।

चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी होगी, जबकि 21 जनवरी नामांकन भरने की आखिरी तारीख होगी।


मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव के संबंध में बैठक की थी। अरोड़ा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 90 हजार अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। अधिकारियों की तैनाती और कार्यप्रणाली की निगरानी अतिरिक्त सचिव करेंगे।

अरोड़ा ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की तुलना में दिल्ली के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पिछली बार कम मतदान हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव आयोग इस बार अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठा रहा है। दिल्ली में इस बार 13,750 मतदान केंद्र होंगे।


अरोड़ा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केंद्र से घर तक लाने-वापस छोड़ने (पिक एंड ड्रॉप) की सुविधाओं की भी घोषणा की। इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

चुनाव आयोग ने कहा कि मीडिया की निगरानी के लिए भी टीमें बनाई गई हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)