दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख गुरुवार को जारी होने की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली में मौजूदा सरकार का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो जाएगा, ऐसे में राजधानी में विधानसभा चुनाव की तारीखों पर निर्णय लेने के लिए गुरुवार को निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू हो गई। आयोग के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव की तारीखों पर फैसला लेने के लिए बैठक शुरू हो गई है और तारीख की घोषणा गुरुवार को दोपहर के भोजन के बाद की जाएगी।”

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और निर्वाचन आयुक्त- अशोक लवासा और सुशील चंद्र अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के पहले दौर में मौजूद थे।


निर्वाचन आयोग के कार्यालय में सुबह 10 बजे से बैठक शुरू हो गई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)