दिल्ली विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया जीते

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने घंटों तक चले तनावपूर्ण पलों के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी को तीन हजार मतों के अंतर से मंगलवार को हरा दिया।

उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया को राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। वह इससे पहले दस राउंड की गिनती के बाद पीछे चल रहे थे।


मनीष सिसोदिया ने शाहीनबाग प्रदर्शनकारियों के समर्थन की घोषणा की थी, जिसके बाद से लोगों ने कहा था कि ध्रुवीकरण के चलते इसका लाभ भाजपा को होगा। सिसोदिया की जीत ने ऐसे लोगों को चुप करा दिया है।

सुबह से, सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र के एक मतगणना बूथ पर अलग-अलग बूथों से नतीजों की गणना करते हुए चुपचाप बैठे रहे। हालांकि, 11 वें दौर की मतगणना के बाद वह अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाए रहे।

विजेता घोषित किए जाने के बाद सिसोदिया ने अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया और जीत का निशान बनाते हुए कहा, “यह शिक्षा की जीत है।”


मतगणना केंद्र से बाहर आते समय उन्होंने अपना वाहन रोका उत्साह से खड़े हुए और पार्टी का झंडा लहराया।

2015 विधानसभा के चुनावों में 70 में से 67 सीटे जीतने वाली आप ने एक और बार फिर इतिहास रच दिया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, आप पांच सीटे जीत चुकी है और 58 सीटों पर आगे चल रही है।

वहीं कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)