दिल्ली: यूपीएससी परीक्षा के लिए 4 अक्टूबर सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएएससी) सिविल सर्विस (प्रीलिम्स)परीक्षा करवाने के लिए तैयार है। दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली व एनसीआर में पड़ने वाले सेंटर को देखते हुए मेट्रो को 4 अक्टूबर (रविवार) सुबह 6 बजे चलाने की घोषणा की।

डीएमआसी ने ट्वीट किया, “यूपीएससी परीक्षा के लिए छात्रों को सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 4 अक्टूबर को सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 6 बजे शुरू होंगी।”


संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए सीएस (प्रीलिम्स) परीक्षा के लिए 72 सेंटर और 2,500 सब-सेंटर की विशेष व्यवस्था की है।

इस साल 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है।

–आईएएनएस


एवाईवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)