PM मोदी ने दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल मेट्रो कॉरिडोर का किया उद्घाटन

  • Follow Newsd Hindi On  
बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा (गाजियाबाद) मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। 9 मार्च से यात्रियों के लिए यह मेट्रो शुरू हो जाएगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा (गाजियाबाद) तक के 9.4 किलोमीटर लंबे रूट का पांच फरवरी को सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किया गया था। यह खंड 25.09 किलोमीटर लंबे रिठाला-दिलशाद गार्डन गलियारे (रेड लाइन) का विस्तार होगा। रेड लाइन पर 21 स्टेशन हैं।

9.41 किलोमीटर लंबे इस उपरिगामी खंड पर आठ स्टेशन- शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अड़थला, हिंडन नदी स्टेशन और नया बस अड्डा होंगे।’’


इस खंड के मेट्रो यातायात के लिए खुल जाने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 244 स्टेशनों के साथ 336.5 किलोमीटर दायरे तक फैल जाएगी। फिलहाल दिल्ली मेट्रो 236 स्टेशनों के साथ 327 किलोमीटर तक फैली है।

डीएमआरसी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर कॉरपोरेट कम्युनिकेशन अनुज दयाल ने बताया कि शनिवार को कमर्शल गतिविधियों की वजह से मेट्रो 8 बजे से चलेगी, बाकी दिनों सुबह 6 बजे से चलाई जाएगी। हालांकि, हर रविवार को सुबह 8 बजे से चलाया जाएगा। उनका दावा है कि मेट्रो न्यू बस अड्डा स्टेशन से 16वें मिनट में दिलशाद गार्डन पहुंच जाएगी। वहीं, 57वें मिनट में रिठाला स्टेशन पर मेट्रो का ठहराव होगा। बता दें कि इस रूट पर रोजाना 1.22 लाख यात्री सफर करेंगे। नौकरीपेशा, स्टूडेंट्स और बिजनेसमैन को इससे ज्यादा सहूलियत मिलेगी।

हर 6 मिनट पर मिलेगी मेट्रो


इस कॉरिडोर पर 6 मिनट 12 सेकंड के अंतराल पर मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होगी। इससे दिल्ली जाने वाले लोग समय पर ऑफिस, कॉलेज और प्रतिष्ठान तक पहुंच सकेंगे। डीएमआरसी ने बताया कि 6 कोच वाली 35 मेट्रो से इसे संभव किया जाएगा।

इतना लगेगा किराया

हिंडन रिवर स्टेशन तक-10 रुपये, अर्थला-20 रुपये, मोहन नगर- 20 रुपये, श्याम पार्क- 20 रुपये, राजेंद्र नगर-30 रुपये, राजबाग-30 रुपये, शहीदनगर-30 रुपये, दिलशाद गार्डन-30 रुपये, झिलमिल-30 रुपये,मानसरोवर पार्क-30 रुपये, शाहदरा-40 रुपये, वेलकम-40 रुपये, सीलमपुर-40 रुपये, शास्त्री पार्क-40 रुपये, कश्मीरी गेट-40 रुपये, रिठाला-60 रुपये।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)