Dina Pathak Death Anniversary: बॉलीवुड का चर्चित नाम होने के बावजूद दीना पाठक को किराए के मकान में गुजारनी पड़ी थी पूरी जिंदगी

  • Follow Newsd Hindi On  
Dina Pathak Death Anniversary: बॉलीवुड का चर्चित नाम होने के बावजूद दीना पाठक को किराए के मकान में गुजारनी पड़ी थी पूरी जिंदगी

Dina Pathak Death Anniversary:  दीना पाठक का जन्म 4 मार्च, 1922 को गुजरात के अमरेली में हुआ था। दीना पाठक ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गोलमाल’ (1979) से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। इस फिल्म में दिना ने रामप्रसाद/लक्ष्मण प्रसाद की नकली मां का किरदार बनाया था।

दीना पाठक एक्टिंग के साथ साथ आजादी की लड़ाई में भी सक्रिय थीं। इसके चलते उन्हें मुंबई की सेंट जेवियर्स कॉलेज से उन्हें निकाल दिया गया था। मार्च 1979 में ‘फिल्मफेयर’ पत्रिका में दीना पाठक ने बताया था कि कॉलेज से बाहर निकाले जाने के बाद उन्होंने दूसरे कॉलेज में पढ़ाई कर अपनी बी.ए. की डिग्री ली।


दीना पाठक को फिल्मों देख ऐसे लगता था कि वो पड़ोस में ही रहने वाली कोई बुजुर्ग महिला है या फिर अपनी ही दादी हैं। दीना की शादी बलदेव पाठक से हुई। बलदेव मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास कपड़े सिलने की एक दुकान चलाते थे। बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस होने के बाद भी दीना को ताउम्र किराये के मकान में रहना पड़ा था। अपने अंतिम दिनों में उन्होंने एक घर खरीदा था ।

ऐसा कहा जाता है कि बलदेव पाठक, राजेश खन्ना और दिलीप कुमार के कपड़े डिजाइन करते थे। आगे चल कर स्थिति खराब होने के कारण उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ी और 52 साल की उम्र में दीना पाठक के पति बलदेव का निधन हो गया। साल 2002, 11 अक्टूबर को 80 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद हार्ट अटैक से दीना पाठक का भी निधन हो गया था।

दीना पाठक की दो बेटियां भी हैं। बड़ी बेटी रत्ना पाठक शाह और छोटी बेटी सुप्रिया पाठक आज एक्टिंग की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं। रत्ना की शादी मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह से हुई और सुप्रिया की पंकज कपूर से।


बड़ी बेटी रत्ना और मां दीना के रिश्ते पहले अच्छे नहीं थे। पहले वो दोनों बहुत लड़ते-झगड़ते थे। इस बारे में रत्ना कहती हैं कि, ‘बाद में हमारा रिश्ता अलग तरीके का हो गया। हम दोस्त बन गए । मैं मां से किसी भी विषय पर बात कर सकती थी। जब वो हमें छोड़कर गईं तो मेरी प्यारी दोस्त बन गई थीं।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)