दीनदयाल बंदरगाह ने 10 करोड़ मी. टन से अधिक कार्गो का किया निपटान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के 12 प्रमुख बंदरगाहों में एक दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट ने 10 करोड़ मी. टन के कार्गो टार्गेट को पूरा कर लिया है। पहले इस बंदरगाह को कांडला बंदरगाह कहा जाता था और यह गुजरात के कच्छ में है।

दीनदयाल बंदरगाह ने कांडला में 13.25 मिलियन मीट्रिक टन तरल कार्गो तथा 43.76 मिलियन मीट्रिक टन ड्राई कार्गो तथा कंटेनरों का निपटान किया। दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट ने वडीनार (पार लदान शामिल) में 43.30 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो का निस्तारण किया। इस अवधि में कंटेनरकृत कार्गो 4.50 लाख टीईयू को पार कर गया और समग्र रूप से कुल 100 मिलियन मीट्रिक टन रहा। दीनदयाल बंदरगाह के कार्गो कार्य सामग्रियों में कच्चा तेल, पेट्रोलियम उत्पाद, कोयला, नमक, खाद्य तेल, उर्वरक, चीनी, लकड़ी, सोयाबीन, गेहूं है।


यह प्रमुख उपलब्धि दीनदयाल बंदरगाह के यूजर अनुकूल ²ष्टिकोण से हुआ है और लदान कर्मी/हितधारकों के सहयोग और उनसे निरंतर विचार-विमर्श से व्यावसायिक सुगम्यता में सुधार हुआ है।

बंदरगाह, जहाजरानी तथा जलमार्ग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दीनदयाल बंदरगाह के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण कोविड काल में बड़ी उपलब्धि है। यह संकेत देती है कि अर्थव्यवस्था कोविड पूर्व के समय की ओर लौट रही है।

–आईएएनएस


एसआरएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)