दिनेश त्रिवेदी से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन भाजपा में उनका स्वागत है : विजयवर्गीय

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा की, जिसपर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हालांकि उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन पूर्व रेल मंत्री का पार्टी में स्वागत है।

भाजपा के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी ने कहा, भाजपा में शामिल होने के बारे में त्रिवेदी के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है। यदि वह हमारी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा।


उन्होंने कहा, त्रिवेदी का फैसला हालांकि देर से आया है, वे एक हवाई अड्डे पर मुझसे मिले थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी में घुटन महसूस होती है।

त्रिवेदी ने संसद के ऊपरी सदन में अपने इस्तीफे की घोषणा की।

विजयवर्गीय ने कहा, पश्चिम बंगाल की राजनीति में, एक व्यक्ति जो ईमानदार है और वह समाज, राज्य और देश की सेवा करना चाहता है, तृणमूल में उसका सम्मान नहीं है। वह तृणमूल में नहीं रह सकता।


भाजपा नेता ने दावा किया कि कोई भी बनर्जी और उनके भतीजे के अहंकार के कारण तृणमूल में नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा, बंगाल में यह स्पष्ट है कि जो लोग राज्य का विकास चाहते हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त कर रहे हैं।

एक संदेश प्राचारित हुआ है कि तृणमूल, पश्चिम बंगाल में सत्ता खोने जा रही है, जबकि भाजपा सत्ता में आ रही है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)