उत्तर प्रदेश : कन्नौज से डिंपल यादव करेंगी नामांकन, अखिलेश का दावा इस बार बढ़ेगा जीत का अंतर

  • Follow Newsd Hindi On  

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां से उनकी पत्नी डिंपल यादव गठबंधन की प्रत्याशी हैं। डिंपल 6 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार डिंपल की जीत का अंतर और ज्यादा बढ़ेगा।

पत्रकारों से मुखातिब सपा मुखिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सही विकास समाजवादियों ने किया है। प्रदेश का लगातार विकास किया है। कन्नौज में भी लगातार काम किया है। डिंपल यादव की जीत के अंतर संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, “इस बार जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा। पिछली बार हम सरकार में थे। काम में लगे थे, ज्यादा वक्त निकाल नहीं पाए, बहुत सी चीजें देख नहीं पाए थे। इस बार ऐसा नहीं होगा।”


उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ-साथ उप्र की भाजपा सरकार से जनता बेहद नाराज है। अब जनता दोनों से सवाल पूछेगी। आपने कौन सा विकास कार्य और कहां कराया, जनता को हिसाब देना होगा। जनता को साजिश करने वालों से सावधान भी रहना होगा।

अखिलेश ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार अभियान’ पर कहा कि चायवाला और चौकीदार अभियान से कुछ नहीं होगा। देश के असली चौकीदार इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें कब सरकारी नौकरी मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारत की सेना को ‘मोदी की सेना’ बताने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्हें सेना के बारे में कम बात करनी चाहिए। उन्होंने तो हनुमानजी की जाति बता दी थी। अब हनुमानजी ही उनका हिसाब करेंगे। इसकी शुरुआत कन्नौज से होगी।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)