दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों की मांगों पर संसद के विशेष सत्र का किया आह्वान

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 4 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि किसानों की मांगों पर विचार-विमर्श करने के लिए संसद के एक विशेष सत्र को बुलाया जाना चाहिए।

हुड्डा ने गुरुग्राम का दौरा किया, जहां उन्होंने राजीव चौक के पास स्थित एक मैदान में धरने पर बैठे किसानों से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया।


हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार को अपने अहंकार का त्याग कर किसानों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी इस वक्त पश्चिम बंगाल में रैलियों का आयोजन करने में व्यस्त है और इसके चलते कोविड-19 का हवाला देते हुए इन्होंने संसद को बंद रखा है।

प्रदर्शन स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी में तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 40 दिनों से लाखों की संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और 50 से अधिक किसान अब तक शहीद हो चुके हैं, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अड़ी हुई है। उन्हें इन किसानों की सुननी चाहिए।


उन्होंने कहा, मैंने इस साल 4 जनवरी को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है, जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती।

–आईएएनएस

एएसएन-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)