Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव में दर्जनभर BJP विधायकों का टिकट कटना तय, इस दिन जारी होगी पहली लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
https://hindi.newsd.in/?p=194819&preview=true

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी (BJP) जीत का समीकरण खोजने में लग गई है। इस बार बीजेपी अपने ऐसे विधायकों के टिकट काट सकती है, जिनसे जनता की नाराजगी जगजाहिर हो चुकी है। पार्टी ने ऐसे लगभग एक दर्जन विधायकों की सूची तैयार की है।

हिंदुस्तान में छपी एक खबर के मुताबिक बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते में जारी कर देगी। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं एनडीए (NDA) के भीतर अभी बीजेपी, जदयू (JDU) और लोजपा (LJP) के बीच सीटों का बंटवारा होना बाकी है।


अगले सप्ताह एनडीए गठबंधन के बड़े नेता सीटों के तालमेल को अंतिम रूप दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नेतृत्व ने राज्य में मौजूदा विधायकों को लेकर कराए एक सर्वे में लगभग एक दर्जन विधायकों के खिलाफ माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए लगभग इन विधायकों पर तलवार लटकना तय है।

हालांकि इन विधायकों के टिकट काटे जाएं या नहीं, इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इस बार बीजेपी अपने सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की सूची पर भी नजर रखे हुए हैं। पार्टी ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारना चाहती हैं, जिनके खिलाफ जनता में किसी तरह की नाराजगी न हो।

एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन के दोनों प्रमुख दल जदयू और भाजपा के बीच मंथन का दौर चल रहा था। शुक्रवार को चुनाव की घोषणा के साथ ही जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि बहुत ही कम समय में सीटें तय की जाएगी।


हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि फिलहाल आपस में किसी तरह की कोई भी बातचीत नहीं हुई है। अब क्योंकि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और हम लोगों के पास बहुत कम समय बचा है। इसलिए जल्द ही सीट शेयरिंग की घोषणा भी हो जाएगी। बीजेपी से हमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)