डीटीसी को मिली 100 नईं बसें

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को राजघाट बस डिपो से 100 बसों को डीटीसी बेड़े में शामिल करने के लिए रवाना किया।

 नई बसों में जीपीएस ट्रैकर्स, पैनिक बटन, सीसीटीवी और दिव्यांग जनों के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।


सरकार ने पिछले महीने ही 429 बसों को डीटीसी में शामिल किया था।

उन्होंने कहा कि 37 सीटर वाली इन बसों में सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं। प्रत्येक बस में तीन सीसीटीवी कैमरे, हर वैकल्पिक सीट पर एक पैनिक बटन शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “पैनिक बटन को दबाए जाने पर एक बड़ा हूटर कमांड सेंटर में बजने लगता है।”


उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, “दिल्ली में हर बस पर मार्शल की तैनाती होती है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)