डीयू के छात्रों ने की फेलोशिप समय-सीमा बढ़ाने की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय में चौथे वर्ष के शोध छात्रों ने फेलोशिप की समय-सीमा में विस्तार की मांग की है। कोविड-19 की मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह मांग की जा रही है। कृषि के क्षेत्र में रिसर्च कर रहे छात्रों ने अपनी इस मांग को लेकर सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात कर उन्हें इस सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा।

अभाविप दिल्ली तथा आईएआरआई के छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से कहा, “कोविड-19 तथा लॉकडाउन की परिस्थिति ने छात्रों के लैब वर्क तथा रिसर्च कार्यों को प्रभावित किया है, जिस कारण छात्रों के समक्ष पीएचडी पूरी करने में बाधा उत्पन्न हुई है।”


केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल के अनुरोधों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी तथा डीजी आईसीएआर के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। अभाविप ने केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को इस संवेदनशील समय में छात्रों के भविष्य तथा करियर की स्थिति के बारे में विचार करने के लिए एक पत्र सौंपा है। पत्र में वर्तमान कोविड-19 स्थिति के परिणामस्वरूप आईएसीआर, आईएआरआई के छात्रों द्वारा निर्धारित समय के भीतर प्रतिबद्ध शोध कार्यों को पूरा करने की असमर्थता, छात्रों के समक्ष रसायनों की अनुपलब्धता, तकनीकी सहायता में कमी जैसी अनेक समस्याओं के विषय को रखा है।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया की कई छात्रों को अपने पूरे शोध कार्य को दोबारा से शुरू करना पड़ सकता है। इन्हीं कारणों से छात्रों को शोध कार्यों को पूरा करने हेतु एक और वर्ष की आवश्यकता है।

अभाविप के सिद्धार्थ यादव ने कहा, “हम शोध छात्रों की समस्याओं को अलग-अलग निकायों के सामने लगातार रख रहे हैं। कृषि क्षेत्र से जुड़े शोध कार्य चूंकि प्रयोगशाला से जुड़े हुए हैं और निश्चित रूप से कोविड-19 के कारण उनका प्रयोगशाला का कार्य प्रभावित हुआ है, ऐसे में सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं। हमारी वार्ता सकारात्मक रही है, हम आशा करते हैं कि शीघ्र हमने कृषि शोध से जुड़ी जिन समस्याओं को उठाया है उस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।”


–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)