डीयू शुक्रवार को जारी कर सकता है पहला कट-ऑफ लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)| स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट-ऑफ सूची शुक्रवार को जारी हो सकती है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए न्यूनतम अंकों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मध्यरात्रि को पोस्ट कर दी जाएगी।

शिक्षकों का ऐसा अनुमान है कि लगभग सभी कॉलेजों में अधिकांश लोकप्रिय पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ प्रतिशत घटने की संभावना नहीं है। इसके बजाय यह 0.5 या फिर 1 अंत बढ़ ही सकता है।


पहली सूची के बाद बची सीटों के आधार पर विश्वविद्यालय के कॉलेज दूसरी और अगर जरूरत पड़ी तो तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे।

1922 में स्थापित दिल्ली विश्वविद्यालय भारत के बड़े और सम्मानित विश्वविद्यालयों में से एक है।

इसमें 77 संबद्ध कॉलेज और पूरे शहर में पांच अन्य संस्थान के साथ-साथ 16 संकाय और 86 विभागों में फैला हुआ है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)