डकार रैली-2020 में हिस्सा लेंगे फर्नाडो अलोंसो

  • Follow Newsd Hindi On  

सालॉ (स्पेन), 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो ने कहा है कि वह अगले साल सऊदी अरब में होने वाली डकार रैली-2020 में हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पोर्ट एवेंच्यूर कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दो बार के फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियन ने कहा कि स्पेन के ही मार्क कोमा उनके साथ डकार रैली में उनके सह-चालक होंगे।

उन्होंने कहा, “मैंने अपने करियर में जितनी चुनौतियां का सामना किया है यह उनमें से सबसे मुश्किल है। मुझे इसके लिए शून्य से तैयारी करनी होगी।”


उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ एक ड्राइवर के तौर पर नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर भी काफी कुछ सीखने के योग्य बनूंगा। आपके साथ जब इस तरह के लोग होते हैं तो आप एक इंसान के तौर पर भी काफी कुछ सीखते हैं।”

अलोंसो के पास एफ-1 में अच्छा खासा अनुभव है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि डकार में हमारी संभावानाओं को लेकर हम सकारात्मक रहने की स्थिति में हैं। मैं इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं। मैं इस रेस और चुनौतियों को सम्मान देना चाहता हूं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)