दक्षिण एशिया में इंटरनेट का सबसे कम इस्तेमाल पाकिस्तान में : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

 कराची, 5 मार्च (आईएएनएस)| एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दक्षिण एशियाई देशों में इंटरनेट का सबसे कम इस्तेमाल पाकिस्तान में और सबसे अधिक भारत में होता है।

 पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) के समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2020 में यह जानकारी दी गई है। इस इंडेक्स में सौ देशों में इंटरनेट की स्थिति को शामिल किया गया है। पाकिस्तान का स्थान इन सौ देशों में 76वां है।


रिपोर्ट के मुताबिक, समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2020 में लोगों के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की उपलब्धता, इसकी कीमत, प्रसांगिकता और तैयारी के आधार पर देशों को आंका गया और इससे जुड़ी रिपोर्ट फेसबुक के जरिए जारी की गई।

यह चौथा साल है जब समावेशी इंटरनेट सूचकांक में सौ ऐसे देशों को शामिल किया गया जहां विश्व की कुल जनसंख्या में से 91 फीसदी लोग रहते हैं और वैश्विक जीडीपी में जिनका हिस्सा 96 फीसदी है।

इंटरनेट की स्थिति पर देशों को सौ के स्केल पर अंक दिए गए। पहला नंबर सर्वश्रेष्ठ के लिए दिया गया और 100 नंबर सबसे खराब के लिए। पाकिस्तान को 100 में से 76 नंबर मिले। दक्षिण एशियाई देशों में वह सबसे पीछे रहा। इंटरनेट इस्तेमाल के मामले में दक्षिण एशियाई देशों में पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश (70वां) का स्थान रहा। श्रीलंका 56वें और भारत 46वें स्थान पर रहा।


इंडेक्स में पहले स्थान पर स्वीडन, दूसरे पर न्यूजीलैंड व तीसरे पर अमेरिका है। आस्ट्रेलिया और डेनमार्क, दोनों चौथे नंबर पर हैं। इसके बाद दक्षिण कोरिया का स्थान रहा।

इंटरनेट इस्तेमाल के मामले में सर्वाधिक बुरी स्थिति बुरांडी की रही। सौ देशों की सूची में वह सौवें स्थान पर है। उसके बाद सबसे बुरी स्थिति लाइबेरिया, मेडागास्कर, मलावी और बुर्किना फासो की है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)