दक्षिण कोरिया के पॉस्को प्लांट में विस्फोट, 3 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

ग्वांगयांग, 24 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की शीर्ष इस्पात निर्माता कंपनी पॉस्को द्वारा संचालित एक संयंत्र में हुए एक विस्फोट में तीन लोग मारे गए। यह जानकारी फायर अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जहां ग्वांगयांग में स्थित संयंत्र में एक भारी धमाका हुआ। धमाके की अवाज लगभग 20 मिनट तक सुनाई दी।


अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट एक भट्टी के पास शुरू हुआ, जबकि श्रमिक उच्च दबाव वाली गैस को कंट्रोल कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे घटना के सटीक कारणों का पता लगा रहे हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)