दक्षिण कोरिया में एप्पल इस महीने लॉन्च कर सकता है दूसरा स्टोर

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 19 फरवरी (आईएएनएस)। एप्पल को इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में अपना दूसरा स्टोर खोलने की उम्मीद है, जो देश में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए स्थानीय तकनीकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह 24 फरवरी को पश्चिमी सियोल के येओइडो में स्टोर के लिए एक प्रेस प्रीव्यू इवेंट आयोजित करेगी।


हालांकि एप्पल ने यह निर्दिष्ट नहीं किया कि दुकान जनता के लिए कब खुलेगी, उसने एक प्रेस इवेंट के कुछ दिनों बाद 2018 में दक्षिणी सियोल में अपना पहला स्टोर खोला था।

कंपनी कथित तौर पर दक्षिण कोरिया में अपनी उपस्थिति का और विस्तार करने की योजना बना रही है, माय सियोंगडोंग में एक तीसरे स्टोर की तैयारी कर रही है, जो कि एक पर्यटक हॉटस्पॉट है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)