दक्षिण कोरिया में कोरोना के 357 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 357 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 87,681 हो गई है।

मंगलवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सात दिनों से यहां मामलों की संख्या 400 के नीचे बनी हुई है और ऐसा सप्ताहांत में परीक्षणों की संख्या में हुए इजाफे के चलते हुआ है।


नए मामलों में से 118 सोल के रहने वाले हैं और 122 लोग गियॉन्गी प्रांत से हैं।

इस दौरान कोरोना से 507 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिससे यहां वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 78,394 पहुंच गई है।

इस दौरान 43,535 कोरोना सैंपलों की जांच की गई, जिससे यहां अब तक कोरोना जांच करने वालों की संख्या बढ़कर 6,472,679 पहुंच गई है।


–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)