दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए वेरियंट के मामलों की संख्या 80 पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 9 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में नए कोरोनोवायरस वेरिएंट के पुष्ट होने के मामलों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी के अनुसार, नए वेरिएंट मामलों में से 22 मामले इंपोर्टेड हैं, जबकि शेष चार स्थानीय हैं।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त संस्करण के मामलों में से 64 ब्रिटेन से, 10 दक्षिण अफ्रीका से और छह ब्राजील से आए हैं।

माना जाता है कि कोरोना का ये संस्करण पहले की तुलना में अधिक ट्रांसमिसबल है।

23 दिसंबर, 2020 से दक्षिण कोरिया ने कोरोना के नए प्रकार की पुष्टि होने पर ब्रिटेन से यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


इस प्रतिबंध को 11 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)