दक्षिण कोरिया में कथित मारपीट के सिलसिले में 9 विदेशी हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  

ह्वासियोंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में ग्योंगगी नंबू पुलिस एजेंसी ने हाल ही में हुए हमले के मामले में नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से हमला किया था, हमले का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

पुलिस एजेंसी ने कहा कि रूस, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान के संदिग्धों को 8 फरवरी को दो प्रवासी श्रमिकों को पीटने और घायल करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।


पुलिस के अनुसार, अपराधी लगभग शाम लगभग 4.50 बजे सड़क पर कार रोककर उन्हें पीटने लगे।

पीड़ित रूस और यूक्रेन के रहने वाले हैं, उनका अस्पताल में इलाज कराया गया।

सड़क पर खड़ी एक अन्य कार के डैशबोर्ड कैमरे पर यह हमला कैद हो गया, बाद में कैद फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया।


पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को पास के शहर प्योंगतेक और इंचियोन में पिछले बुधवार तक गिरफ्तार कर लिया था।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)