दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ स्थल पर फिर से गोलीबारी शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 22 जनवरी (आईएएनएस)| कश्मीर के त्राल इलाके में मंगलवार से मुठभेड़ जारी है। वहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को फिर से गोलीबारी शुरू हो गई है। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए थे।

मुठभेड़ मंगलवार सुबह उस समय शुरू हुई, जब पुलिस को जांद गांव में आतंकवादियों की उपस्थिति की खास जानकारी मिली। इलाके को घेर लिया गया और उसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। आतंकी एक घर में छिपे हुए थे और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)