दक्षिणी कैलिफोर्निया में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों को जगह छोड़ने के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण कैलिफोर्निया में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने के बाद स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय निवासियों को वह स्थान छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लॉस एंजेलिस शहर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित सांटा क्लैरिटा शहर में अचानक ‘टिक फायर’ नामक आग लग गई और तुरंत ही पास के आवासीय इलाके कैनयोन कंट्री की ओर बढ़ गई।

आग की लपटें 20 मिनट के अंदर ही 200 एकड़ तक फैल गईं और स्थानीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे तक 850 एकड़ में फैल गई।


एरियल वीडियो में दिखा कि कुछ इमारतों के बाहर के भाग नष्ट हो गए हैं और कुछ क्षेत्रों में आग की लपटें घरों के काफी नजदीक थीं। कम से कम एक घर में आग लगी हुई दिखाई दी।

लॉस एंजेलिस काउंटी और ऑरेंज काउंटी के सैकड़ों दमकल कर्मी चार एयर टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

जंगली आग के खतरे के बीच दक्षिणी कैलिफोर्निया के कुछ क्षेत्रों में रेड फ्लेग चेतावनी जारी होने के बीच यह आग लगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)