दलाई लामा लाइव वेबकास्ट के जरिए अनुयायियों से मिलेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

धर्मशाला, 8 मई (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के बीच तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अनुयायी उन तक पहुंचने में असमर्थ हैं, ऐसे में उन्हें अपनी शिक्षाओं का अनुभव कराने के लिए वह इस बार लाइव वेबकास्ट का सहारा लेंगे।

उनके निजी कार्यालय ने यहां शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर के अनुयायियों व संगठनों के अनुरोध पर धर्मगुरु ने दो दिवसीय शिक्षा कार्यक्रम को अपनी सहमति दे दी है। यह 16 और 17 मई को सुबह आठ से साढ़े नौ बजे तक अपने विचार व्यक्त करेंगे।


कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा, “इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में उनसे सामान्य सलाहों पर भी बात करने का अनुरोध किया गया है।”

जो उनकी शिक्षाओं के लाइव वेबकास्ट को देखने में रुचि रखते हैं, वे दलाई लामा के आधिकारिक वेबसाइट और फेसबुक पेज पर तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी और अन्य भाषाओं में इन्हें सुन सकते हैं।

दलाई लामा की शिक्षाओं व उपदेशों को प्राप्त करने के लिए कई भारतीय युवा हर साल यहां उनके पास पहुंचते हैं।


नैतिकता, अहिंसा, शांति, धार्मिक सद्भाव पर उनकी शिक्षाओं ने उन्हें सबसे प्रसिद्ध और श्रद्धेय शख्सियतों में से एक बना दिया है।

कुछ लोग तिब्बती संस्कृति और आध्यात्मिकता को तलाशने भी यहां आते हैं। उनकी शिक्षाएं हर इंसान के लिए सुलभ है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)