दलाई लामा, सहयोगियों के साथ बातचीत शुरू करे चीन : अमेरिका

  • Follow Newsd Hindi On  

 धर्मशाला, 18 मार्च (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के अमेरिकी दूत सैम्युएल ब्राउनबैक ने कहा कि अमेरिका दलाई लामा के मध्यमार्गी दृष्टिकोण का समर्थन करता रहेगा।

  सेंट्रल टिबिटन एडमिनिस्ट्रेशन (सीटीए) ने सोमवार को बताया कि ब्राउनबैक चीन से दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करने की अपील की।


ब्राउनबैक ने यह बात पिछले सप्ताह रीजनल रिलिजियस फ्रीडम फोरम 2019 के लिए अपने ताइवान दौरे के दौरान कही, जहां प्रेसिडेंट त्साई इंग-वेन भी मौजूद थे।

सीटीए पोस्ट के अनुसार, अमेरिकी दूत ने यह कहते हुए चीन के तिब्बत पर कब्जे की निंदा की कि इससे तिब्बत की सभ्यता का केंद्र रहे बौद्ध धर्म को दानव व अपराधी बनाया गया।

उन्होंने कहा, “तिब्बत के लोग उनके तिब्बत में नामौजूदगी से दुखी हैं और उस दिन के इंतजार में हैं जब उनकी वापसी होगी और वह अपना उचित स्थान ग्रहण करेंगे क्योंकि वह उनके सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक नेता हैं।”


उन्होंने कहा, “हम चीन से परमादरणीय (दलाई लामा) या उनके प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र बातचीत शुरू करने की अपील करते हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)